दिवाली पर्वः इंटरनेशनल स्कूल में अनुष्ठान,शिक्षक विद्यार्थी हुए शामिल

  • Home
  • Kurukshetra News
  • दिवाली पर्वः इंटरनेशनल स्कूल में अनुष्ठान,शिक्षक विद्यार्थी हुए शामिल
haryana

न्यूज़ डेक्स संवाददाता

करनाल। करनाल इंटरनेशनल स्कूल में पावन पर्व दिवाली महोत्सव के उपलक्ष में धार्मिक अनुष्ठान के साथ इस त्योहार का महत्व बच्चों को बताया गया। स्कूल प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम को विधिवत पूरे श्रद्धाभाव के साथ आयोजित किया गया। स्कूल के विद्यार्थियों ने हवन और पूजन में शामिल हुए और आचार्य पंकज द्वारा किए गए मंत्रोच्चारण के बीच हवन कुंड में आहुतियां अर्पित की। आचार्य पंकज ने इस तरह के अनुष्ठान से वातावरण को जीवनदायी सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है।

करनाल इंटरनेशनल स्कूल के कार्यकारी निदेशक कर्नल अरुण दत्ता,स्कूल प्राचार्य गरिमा शर्मा, प्रतिस्पर्धा शाखा के प्रमुख अनिल दत्त, किंडरगार्टन की मुख्य शिक्षक हिमानी नागपाल, स्टाफ मेंबर एवं सभी विद्यार्थियों ने इस आयोजन में काफी उत्साह के साथ भागीदारीकी। स्कूल शिक्षकों ने धनतेरस,दिवाली,गोवर्धन पूजा,भगवान विश्वकर्मा जयंती एवं भाई दूज के बारे में बच्चों को जानकारी देते हुएउनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की गई। स्कूल के कार्यकारी निदेशक कर्नल अरुण दत्ता ने विशेष रूप से दिवाली पर्व की बधाई देतेहुए विद्यार्थियों से आह्वान किया गया कि वे ग्रीन दिवाली और सुरक्षित दिवाली मनाएं और पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभाते हुएअपने परिवार,दोस्तों और रिश्तेदारों को भी इस बारे में बताएं। कार्यक्रम के दौरान नवंबर माह में जन्मदिन वाले विद्यार्थियों को पूरे स्टाफने आशीर्वाद दिया।। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी को प्रसाद वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *