हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्ट्रीट वेंडिग जोन सेक्टर-4 का किया उद्घाटन

  • Home
  • Kurukshetra News
  • हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्ट्रीट वेंडिग जोन सेक्टर-4 का किया उद्घाटन
haryana

45 लाख रुपये की राशि से शहर की बी रोडस पर स्टडस लगाने व थर्मोप्लास्टिक पेंटस की लाईनिंग के कार्य का किया शिलान्यास

कोविड-19 के दौरान श्मशानघाट में आने वाले शवों का अंतिम संस्कार करने वाले सफाई मित्रों को किया सम्मानित

पंचकूला में कुल 16 वेंडिंग जोन होंगे स्थापित – गुप्ता

पंचकूला। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्ट्रीट वेंडिग जोन सेक्टर-4 का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस वेंडिग जोन के स्थापित होने से वेंडर्स एक निश्चित स्थान पर सम्मानपूर्वक अपनी रोजी-रोटी कमा पायेंगे। इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल उपस्थित थे। इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने स्ट्रीट वेंडिंग जोन में अलाट की गई आथोराईज्ड वेंडिंन कार्ट का निरीक्षण किया व उनका विधिवत उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने 45 लाख रुपये की राशि से शहर की बी रोडस पर स्टडस लगाने व थर्मोप्लास्टिक पेंटस की लाईनिंग के कार्य का शिलान्यास भी किया।

इस अवसर पर बोलते हुये गुप्ता ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्ट्रीट वेंडिग जोन सेक्टर-4 में जगह अलाट होने पर वेंडर्स को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वेंडिंग जोन में कुल 102 साईटस में से 74 साईटस वेंडर्स को अलाट कर दी गई हैं और बाकी बची साईटस को भी ड्रा के माध्यम से शीघ्र ही अलाट कर दिया जायेगा। गुप्ता ने कहा कि आज का दिन ऐसे सभी वेंडर्स के लिये एक परिवर्तन का दिन है क्योंकि आज से वे एक सम्मानजनक नागरिक की तरह अपनी रोजी रोटी कमा सकेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 30-35 वर्षों से स्ट्रीट वेंडर्स को गर्मी, सर्दी, बरसात के मौसम में सड़क पर बैठकर अपनी आजीविका कमानी पड़ती थी। आज इस वेंडिंग जोन में जगह अलाट होने पर उनकी ये सभी दिक्कतें दूर हो गई हैं।

गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में कुल 16 वेंडिंग जोन बनाये जाने है, जिसमें 8 घग्गर के दूसरी और स्थित सेक्टरों में बनने है, जिसका कार्य भी शीघ्र ही शुरू होने वाला है। उन्होंने कहा कि अब तक 8 वेंडिंग जोन सेक्टर-2, 4, 8, 10, 11, 12, 15 और 19 में स्थापित हो चुके है, जिसमें कुल 778 वेंडिंग साईटस अलाट की गई हैं। गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार का शुरू से यह प्रयास रहा है कि ऐसी रेहड़ी फड़ी वाले छोटे वेंडर्स जो सड़क किनारे अपनी रोजमर्रा की आजीविका कमाते है, उन्हें एक निश्चित स्थान उपलब्ध करवाया जाये ताकि वे सम्मानपूर्वक अपना कार्य कर सके।

इस दौरान मेयर कुलभूषण गोयल ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम से सेक्टर-4 वेंडिंग जोन का शुभारंभ करने पर और कर्मचारियों को सम्मानित करने पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का आभार व्यक्त किया। गोयल ने बताया कि 8 वेंडिंग जोन शुरू किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि पंचकूला शहर में रहने वाले लोगों को प्राथमिकता के आधार पर वेंडिंग साईटस अलाट की जा रही हैं। उन्होंने वेंडर्स से आग्रह करते हुये कहा कि जिस भी वेंडर को जगह अलाट हुई है वह अपनी जगह पर बैठे। उन्होंने कहा कि जो भी वेंडर अपनी साईट पर नहीं जायेगा तो वह साईट केंसिल भी हो सकती है।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह, संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, पार्षद रितु गोयल, ओमवती पूनिया, जय कोशिक, सुशील गर्ग, सोनू बिडला, राजेश कुमार, सुमित सिंगला, सुरेश वर्मा, हरेंद्र मलिक, सोनिया सूद, पूर्व पार्षद सीबी गोयल, मंडलाध्यक्ष संदीप यादव, मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, अमित शर्मा व निगम के कर्मचारी और बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *