पिछड़े वर्गों की महिला कौशल विकास और सशक्तिकरण कार्यक्रम
न्यूज डेक्स संवाददाता
करनाल।भारत विकास परिषद माधव शाखा करनाल द्वारा पिछड़े वर्ग की महिलाओं के कौशल विकास और सशक्तिकरण को बढ़ावा के लिए बस्तियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। इसी श्रृंखला में माधव शाखा द्वारा करनाल स्थित नरसी विलेज के नज़दीक झुग्गी झोपड़ी बस्ती में पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए एक जर्जर झुग्गी पूरी तरह रिपेयर कराकर यहां सिलाई कढ़ाई सेंटर स्थापित किया है।7 सिलाई मशीनों का यह सिलाई केंद्र गत 5 माह से शाखा सदस्यों के योगदान से बस्ती की महिलाओं के कौशल विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है ।

वहीं शाखा के सदस्यों की मौजूदगी में एक अन्य महत्वपूर्ण प्रयोजन का शुरु हुआ है,जिसमें अगले एक माह के लिए बस्ती की महिलाओं और कन्याओं को महंदी लगाने की कला में निपुणता प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा । शाखा द्वारा मेहंदी आर्ट प्रशिक्षण देने के लिए कुशल प्रशिक्षिका की व्यवस्था की गई है ।
इस प्रोजेक्ट की निदेशिका मंजू मित्तल, शाखा अध्यक्ष पायल चौधरी, सचिव गौरी दत्ता के अथक प्रयासों और योगदान से सिलाई केंद्र और मेहंदी आर्ट कौशल विकास कार्यक्रमों को एक नई गति मिली है, जहां 16 महिलाएं सिलाई का निःशुल्क प्रशिक्षण ले रही और 20 लड़कियों को निःशुल्क मेहंदी लगाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
माधव शाखा करनाल के सदस्य डाक्टर वी के सिंगला , डाक्टर सुचेता गुप्ता , डाक्टर वी के चौधरी, प्रोफ़ेसर संतोष बख्शी, पूनम गुप्ता, प्रोफ़ेसर सुजाता गुप्ता, डाक्टर राम अवतार मित्तल, नवीन सहगल और अनेक अन्य सदस्य पिछड़े वर्ग की महिलाओं के कौशल विकास के मिशन को भरपूर सहयोग दे रहे हैं ।