विजेता हिमांशु जाखड़ के सम्मान समारोह में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़
एनडी हिन्दुस्तान
चंडीगढ़। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ सोमवा साल्हावास में ग्राम पंचायत की ओर से आयोजित एशियन चैंपियनशिप lko (जैवलिन थ्रो) में गोल्ड मेडल विजेता हिमांशु जाखड़ के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पंहुचे। उन्होंने विजेता खिलाड़ी हिमांशु जाखड़ को गदा भेंट कर सम्मानित किया और उनके कोच नवीन को भी सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ी हिमांशु के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इसी तरह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दीं। दलबीर जाखड़ को भी राष्ट्रीय सचिव ने सम्मानित किया।
पूर्व मंत्री धनखड़ ने कहा कि हमारे खिलाड़ी हरियाणा और देश की आन- बान और शान हैं। पहले कबड्डी और पहलवानी जैसे पारंपरिक खेलों में हम आगे थे । अब हमारे युवाओं ने हर खेल में आगे बढऩे की ठान ली है। फुटबाल, किक्रेट, बॉक्सिंग, जेवलीन थ्रो, डिस्कस थ्रो , हैंडबाल निशानेबाजी, यहां तक पोलो जैसे धनाडयों वाले खेल में भी हमारे क्षेत्र के खिलाडिय़ों ने अपनी धाक जमा रखी है। यह सिद्घ करता है कि जब हमारा युवा कुछ करने की ठान लेता है तो वह पूरा करके ही दम लेता है। उन्होंने कहा कि हमारे युवा बदलते परिवेश के अनुसार शिक्षा विशेषकर मार्केटिंग की शिक्षा के गुण और सीख लें, फिर हम देश ही नहीं दुनिया में अव्वल होंगे। सम्मान समारोह में पंहुचने पर क्षेत्र की सरदारी ने भाजपा के राष्टï्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ का जोरदार स्वागत किया और खिलाडिय़ों की मदद में हमेशा तत्पर रहने के लिए खुलकर प्रंशसा की।
इस दौरान जिला परिषद चैयरमेन कप्तान सिंह बिरधाना, पार्षद वीरभान, आनंद सागर, मंडल अध्यक्ष और खिलाड़ी मौजूद रहे।