महिला तहसीलदार ने विज्ञप्ति जारी कर कहा,कमरे में घुसकर, बाथरूम तक पहुंचने की घटना से मानसिक आघात महसूस कर रही

  • Home
  • Kurukshetra News
  • महिला तहसीलदार ने विज्ञप्ति जारी कर कहा,कमरे में घुसकर, बाथरूम तक पहुंचने की घटना से मानसिक आघात महसूस कर रही
haryana

मेरे रिटायरिंग रूम के दरवाजे की बाहर से कुंडी लगाई

घबराकर मैंने मदद की गुहार लगाई, कागजात पूरे न होने पर भी गलत तरीके से रजिस्ट्री करने का दबाव बनाया

न्यूज डेक्स संवाददाता

करनाल। आज तक 12 साल की नौकरी में ऐसी घटना पहली बार हुई है जो मुझे अभी तक मानसिक आघात पहुंचा रही है। मेरे कमरे में घुसकर रिटायरिंग रूम तक आना और अपशब्द बोलते हुए बाथरूम तक पहुंच जाना। इस घटना के बारे में सोचकर भी डर महसूस हो रहा है। जो अंदर से झकझोर रही है। ये शब्द पीड़ित महिला तहसीलदार के हैं, जो करनाल तहसील में हुई घटना के बाद से अभी तक आहत है।

महिला तहसीलदार का कहना है कि मैं आम दिनों की तरह अपने कार्यालय में काम कर रही थी। सुमित अधूरे कागजात के साथ रजिस्ट्री लेकर आया। उसे मना किया तो वह यू-ट्यूबर आकर्षण उप्पल को साथ लेकर आया। दोनों जबरदस्ती कमरे में घुस आए। कमरे में नहीं मिली तो रिटायरिंग रूम में घुस गए। रिटायरिंग रूम की बाहर से कुंडी लगा दी, ताकि मैं बाहर न जा पाऊं। इस पूरे वाकए से मैं डर गई। डर के मारे मदद की गुहार लगाई, डीआरओ को मैसेज किया। 

महिला तहसीलदार का कहना है कि अभी भी मुझे बार-बार यह घटना याद आ रही है। कोई कैसे किसी के कार्यालय में घुसकर उसके बाथरूम तक जा सकता है। क्या हम अपने घर में मां-बहन के साथ ऐसा सोच सकते हैं। रजिस्ट्री में पूरे कागजात होने के बाद भी रजिस्ट्री करने का दबाव बनाया गया। यह बेहद दुखद है। इस पूरी घटना से मानसिक आघात पहुंचा है। इस संबंध में मैंने एफसीआर को भी अपनी शिकायत भेजी है। इसके अतिरिक्त द हरियाणा रिवेन्यू आफिसर एसोसिएशन ने भी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *