न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,30 जुलाई। जिला शिक्षाधिकारी अरुण आश्री ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया। यह कार्यक्रम राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यामिक विद्यालय में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रुप में जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री ने शिरकत की। इस मौके पर मार्च 2020 में आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कॉमर्स संकाय में राज्य में तीसरा स्थान पाने वाले छात्र जसप्रीत सिंह को जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा अन्य छात्र अक्षित सिंगला, वंदना, भूपिंद्र कौर, तमन्ना को भी सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने सम्मानित छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं स्कूल स्टाफ को उत्कृष्ट परिणाम की बधाई दी। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य अजायब सिंह ने अरूण आश्री को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सुरेंद्र मलिक, तेजपाल, दिनेश यादव, अनीता सैनी, रिम्पी सिंगला, अमरजीत कौर आदि मौजूद रहे।
फोटो कै